जब शादीशुदा आदमी कहे कि वो सोच कर बताएगा तो इसका सीधा सीधा मतलब होता है...,वो अपनी पत्नी से पूछ कर बताएगा...
रोज़ डे को अचानक Wi-Fi का सिगनल बंद हो गया,
फिर कुछ छानबीन करने पर पता चला
पडोसी ने बिल नहीं भरा.
दुनिया में भी पता नहीं कैसे कैसे कंगाल और गैर जिम्मेदार लोग भरे पड़े हैं।
पूरा दिन खराब हो गया.
इस बरसाती ठण्ड के मौसम में रजाई के अंदर रहना ही श्रेष्ठ कर्म है
और टमाटर की चटनी के साथ पकोड़े, चाय मिलना मोक्ष की प्राप्ति..
लड़की : तुम मुझसे कितना प्यार करते हो ?
लड़का: जान से भी ज्यादा।
लड़की: मेरे लिए चाँद तारे तोड़ कर लाओगे ?
लड़का: तो करवाचौथ तेरे बाप के टकले को देखर मनाएँगे ?