टीचर: जो बेवकूफ है वो खड़ा हो जाये ?
पप्पू खड़ा हो गया ...
टीचर: तुम बेवकूफ हो?
पप्पू: नहीं सर, आप अकेले खड़े थे ना तो मुझे अच्छा नहीं लगा ...
साला क्या समय चल रहा है
खाते हैं तो पचता नहीं
कमाते हैं तो बचता नहीं
ऐसा लगता है कि बटुए में नाथूराम गोडसे बैठा हैं
जो गांधी जी को रहने ही नहीं देता है
😜😜😜😝😝
दो आलसी कंबल ओढ़ कर सो रहे थे ..
तभी एक चोर आया . .
और कंबल लेकर भाग गया.. 😝😁
पहला आलसी पडे- पडे बोला पकडो - पकडो 😆😆
दूसरा आलसी. " रहने दे जब तकिया लेने आएगा तब पकड़ लैगे... 😇😝😁
लड़का:
डैड मम्मी नहीं है घर पे,
आ जाओ कुछ तो करेंगे मिलके….
लड़की:
तू रहने दे कमीने,
ऐसे ही एक बार बुला के बरतन धुलवाया था मुझसे!!
जब शादीशुदा आदमी कहे कि वो सोच कर बताएगा तो इसका सीधा सीधा मतलब होता है...,वो अपनी पत्नी से पूछ कर बताएगा...