कुछ तो पढ़ी लिखी होगी ये गर्मी
वरना इतनी डिग्री लेकर कौन घूमता हैं
एक बार पति की तबियत बहुत ख़राब थी..पति – काम वाली शांति को बुलाओ!!पत्नी – क्यों ?पति – डॉक्टर ने कहा है कि..दवा खाकर शांति के साथ सो जाना! 😜
एक बार पति की तबियत बहुत ख़राब थी..
पति – काम वाली शांति को बुलाओ!!
पत्नी – क्यों ?
पति – डॉक्टर ने कहा है कि..
दवा खाकर शांति के साथ सो जाना! 😜
संता – यार मैं घरवालों से बड़ा परेशान हूँ
बंता -क्यों ?
संता – अरे उनको घड़ी में टाइम तक देखना नहीं आता
बंता – मतलब ?
संता – सुबह- सुबह मुझे जबरदस्ती उठा देते हैं
और बोलते हैं –
“उठ जा, देख कितना टाइम हो गया”
एक शराबी शराब पीके एक अर्थी से टकरा गया
बाॅडी गिर गई
लोग शराबी को पीटने लगे
शराबी -अबे जो गिरा वो तो कुछ बोल नही रहा
तुम काहे नेता बन रहे हो
टीचर: IPL क्या है?...स्टूडेंट: जहां 7 टीमें आपस में खेलकर यह तय करती हैं कि CSK के साथ फाइनल कौन खेलगा?