साला छोटी गंगा बोल के
नाले में कुदा दिया,
और बोलता है... Happy Holi
हर रोज उसका खूबसूरत चेहरा सामने आयादिल में आग लगा गया।आज बारिश में भीगा चेहरा सामने आयासबकी सब बुझा गया।।
हर रोज उसका खूबसूरत चेहरा सामने आया
दिल में आग लगा गया।
आज बारिश में भीगा चेहरा सामने आया
सबकी सब बुझा गया।।
अगर आपकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है और उसके बाद भी आपने अपने फोन में रोमांटिक गाने भर रखे है तो आप गज़ब वाले आशावादी इंसान है
मार्टिन लूथर ने कहा था…“अगर तुम उड़ नहीं सकते तो, दौड़ो !अगर तुम दौड़ नहीं सकते तो, चलो !अगर तुम चल नहीं सकते तो, रेंगो !पर आगे बढ़ते रहो !”एक बिहारी (खैनी ठोकते हुए):ऊ.. सब त ठीक बा.. लूथर भाई…लेकिन.. मरदे.. ई बताबा कि ..जाए के कहाँ बा…
एक पति द्वारा की गई अब तक की सबसे रोमांटिक तारीफ ...... तेरी जुल्फों ने हर तरफ हंगामा मचा रखा है, कभी दाल में, कभी सब्जी मे, कभी रोटी में कब्ज़ा जमा रखा है।