मोहब्बत के चर्चे बहुत हैं यारों,
हुस्न के पर्चे बहुत है यारों,
मोहब्बत करने से पहले सोच लेना,
क्योंकि इसमें खर्चे बहुत है यारों।
उनके लिए जब हमने भटकना छोड़ दिया,
याद में उनकी जब तड़पना छोड़ दिया,
वो रोये बहुत आकर तब हमारे पास,
जब हमारे दिल ने धडकना छोड़ दिया
ये मुझे चैन क्यों नहीं पड़ता ,
एक ही शख्स था क्या पुरे जहान में .....
मैं उसका हूँ, यह तो मैं जान गया हों लेकिन,
वह किस का है, ये सवाल मुझे सोने नहीं देता......
नमो नमो दुर्गे
सुख करनी.
नमो नमो अम्बे दुःख हरनी.!
Is navratri par Ma
Durga aapko shanti,
sampatti aur shakti de.
Navratri ki shubhkamanaye.
3 Dost The,
Billu=Gullu=Ulloo..Billu=B.S.C Main pad raha hai..Gullu = M.A main pad raha hai.Or Hamara Ulloo : ye Post Padh raha hai.'Haa Haa Haa'Hans mat mere saath bhi aise hi huwa hai chal ab teri baari hai bana subko Ulloo..