कौन कहता है माँ का कलेजा दुनिया में सबसे नरम है,मैंने बेटियों की विदाई में अक्सर पिता को टूटते देखा है।
प्यार करना हर किसी के बस की बात नहीं …. जिगर चाहिए अपनी ही खुशियां बर्बाद करने के लिए।
देवी माँ के कदम आपके घर
में आयें, आप ख़ुशी से नहायें,
परेशानियाँ आपसे आँखें चुरायें,
नवरात्री की आपको ढेरों
शुभ कामनाएं।
शुभ नवरात्री।
ना गिन कर दिया
ना तोल कर दिया,
जब भी दिया
शेरोंवाली माँ ने,
दिल खोल कर दिया…
जय शेरोंवाली माँ