एक भैंस मोबाइल निगल गई !
अब जैसे ही मोबाइल की " रिंग " बजती ,
भैंस तो तूफान मचाना शुरू कर देती !!
सभी परेशान , आखिर क्या किया जाए ...
आखिरकार एडमिन ने ,
सलाह दी :
-
भैंस को " कवरेज क्षेत्र " से बहार ले
जाओ !
इसे कहते है " Intelligent". ऐसे हरकोई एडमिन थोडे़ ही बन सकता है ।
लड़की : Activa क्यों ले रहे हो ? कोई स्टाइलिश सी bike लो ना
लड़का : वो क्या है ना नमकीन , पऊआ , सोडा लाने के लिए बाइक में डिक्की नहीं ना होती। …… तू ये सब पकड़ कर बैठेगी ?
लड़की : Activa ले लो मैं भी चला लूंगी
संता ने एयरटेल के ऑफिस में फोन किया
संता – मेरे फोन का बिल बहुत ज्यादा आया है
इतनी तो मैंने बात भी नहीं की है
बंता (एयरटेल से) – अच्छा आपका प्लान क्या है ?
संता – अभी तो मार्किट आया हुआ हूँ
शाम को दारू पिऊंगा…आप अपना बताइये
संता – आज मैंने पानी को बुद्धू बना दिया
पानी गर्म किया,
पानी ने सोचा होगा कि अब मैं नहाऊंगा
लेकिन मैं नहाया ही नहीं
बंता – अरे मैंने तो आज पूरे परिवार
को ही बुद्धू बना दिया
बाथरूम में नहाने के लिए गया और
बस कपड़े बदल कर बाहर आ गया