एक कंजूस जंगल से गुजर रहा था
अचानक उसके पावं में कांटा चुभ गया
कंजूस बोला - अच्छा हुआ चप्पल नहीं पहनी
वर्ना उसमे छेंद हो जाता..!!
बारिश के मौसम में गाड़ियों से थोड़ा दूरी बनाकर चलें,पता नहीं कब गाड़ी तीव्र गति से आये और आपके कपड़ों पर मार्डन आर्ट बनाकर चली जाये!
श्री कृष्णा की 16000 रानियाँ थी,
फिर भी वो अपने दोस्त
सुदामा को नहीं भूले थे...
और आजकल तो लड़के
एक लड़की क्या पटा ली
साले फ़ोन तक नहीं उठाते..!
😄😄😄😄😄😄😄😄😄
तूफानी बारिश आधी रात
एक आदमी Pizza Hut से पिज़्ज़ा लेने गया
पिज़्ज़ावाला:- आप शादीशुदा हो ??
आदमी:- साले, ऐसे तूफान में कौनसी माँ अपने बेटे को पिज़्ज़ा लाने भेजेगी..
😂😂😂😂😂😂😂
बिना पासवर्ड लगा हुआ Wi-Fi मिल जाना भी पिछले जन्म के किसी पुण्य का ही परिणाम होता है।