भाई ने रसोई में गैस पर कूकर चढा सेल्फी वाली पोस्ट डाली की और लिखा
बीवी मायके गयी है और मुझे चाय बनानी है,कुकर में कितनी सिटी लगाऊ?
किसी ने कहा:-कुकर में ऑलरेडी एक सीटी लगी है और कितनी लगाएगा
किसी ने कहा बेवकूफ चाय कुकर में थोड़ी बनती है कड़ाही चढा,
एक बोला:- पहले दो घण्टे चाय पत्ती भिगो ले ,दो तीन सीटी में काम चल जाएगा
किसी ने सुझाया खिड़की पर जाके एक सीटी बजा,पड़ौसन दे जाएगी
एक बस का एक्सिडेंट हो गया ,,
,
ड्राइवर , जोर जोर से रो रहा था ,,
हाय मेरा हाथ कट गया ,बहुत दर्द हो रहा है ,
पप्पू:- चुप कर साले ,उसे देख उसका तो सिर कट गया ,
फिर भी देख कैसे चुपचाप पड़ा है
लड़की : Activa क्यों ले रहे हो ? कोई स्टाइलिश सी bike लो ना
लड़का : वो क्या है ना नमकीन , पऊआ , सोडा लाने के लिए बाइक में डिक्की नहीं ना होती। …… तू ये सब पकड़ कर बैठेगी ?
लड़की : Activa ले लो मैं भी चला लूंगी
जब शादीशुदा आदमी कहे कि वो सोच कर बताएगा तो इसका सीधा सीधा मतलब होता है...,वो अपनी पत्नी से पूछ कर बताएगा...