मरीज:
मुझे बीमारी है कि खाने के बाद
भूख नहीं लगती,
सोने के बाद नींद नहीं आती,
काम करूँ तो थक जाता हूँ..!!
डॉक्टर:
सारी रात धूप में बैठो
ठीक हो जाओगे..!!
पत्नि सो रही थी, उसके पैरो के पास एक नागिन कुण्डली लगा के बैठी थी।
पति धीरे से बोला : डस ले…. डस ले….
नागिन बोली:
कमीने!
चरण स्पर्श करने आई हूँ।
गुरु हैं हमारी।
अस्पताल से डिस्चार्ज होते वक़्त अगर डॉ या नर्स से इश्क़ ना हुआ तो,;;;;;लल्ला उस अस्पताल को सरकारी कहते हैं...
गाज़िबाद पुलिस ने रविवार का टॉस जीत लिया है
और उन्होंने पहले बेटिंग चुनी है
कृपया अब घर में ही रहें ।
चीन कोरोना से इसलिये जीत गया क्योंकि,
चीन केवल कोरोना से लड़ा था
हम यहाँ कोरोना के साथ-साथ
गधों से भी लड़ रहे है