लड़की की उम्र पूछने
से बेहतर है उसे
आंटी बोल दो
जवाब में वो खुद बता देगी
ओ हेल्लो मैं तो अभी
22 साल की हूँ..!!
कल airtel का 4G रिचार्ज कराया मैंने
नेट चालू किया तो नेटवर्क ही नही था
कमीने पहाड़,रेगिस्तान में नेटवर्क देते है
बस मेरे घर में ही नही देंगे|
हर रोज उसका खूबसूरत चेहरा सामने आयादिल में आग लगा गया।आज बारिश में भीगा चेहरा सामने आयासबकी सब बुझा गया।।
हर रोज उसका खूबसूरत चेहरा सामने आया
दिल में आग लगा गया।
आज बारिश में भीगा चेहरा सामने आया
सबकी सब बुझा गया।।
वर्क फ्रॉम होम के 3 महीने बाद,एयर होस्टेस – सर आपको इस फ्लाइट मेंघर जैसा माहौल मिलेगा …यात्री – वो सब तो ठीक हैपर मैं यहाँ झाड़ू पोंछा बिल्कुल नही करूँगा 😄😂
वर्क फ्रॉम होम के 3 महीने बाद,
एयर होस्टेस – सर आपको इस फ्लाइट में
घर जैसा माहौल मिलेगा …
यात्री – वो सब तो ठीक है
पर मैं यहाँ झाड़ू पोंछा बिल्कुल नही करूँगा 😄😂
गधा: मेरा मालीक मुझे बहुत पीटता है
कुत्ता: तुम भाग क्यो नही जाते
गधा: मालिक की खुबसुरत लडकी जब पढाई
नही
करती तो मालिक कहता हैं की
"तेरी शादी गधे से कर दुंगा"
बस इसी उम्मीद से टीका हुं./