दुकानदार : मैंने आपको दुकान की
एक-एक चप्पल दिखा दी,
अब तो एक भी बाकी नहीं है।
महिला : वो सामने वाले डिब्बे में क्या है?
दुकानदार : बहन, रहम कर थोड़ा,
उसमें मेरा LUNCH है
लेडी टीचर :-
सोच और वहम में क्या फर्क है ?
स्टूडेंट:=आप मस्त आइटम है।ये हमारी
सोच है।
और हम अभी बच्चे
है ये आपका वहम है।
पाकिस्तान में गणित का सवाल.हसन के पास 2 टिफीन है. एक वो महमूद को और दूसरा अल्ताफ को देता है.धमाके का क्षेत्रफल और मृतकों की संख्या बताए?
Son came late…
Mom: beta kaha gaya tha..??
Beta: – Mom movie dekhne gaya tha.
Mom: Beta Kaunsi..?
Beta: MAA KI MAMTA
Mom: Ja beta upar ja nayi film lagi hai.
Beta: Maa , kaunsi..?
Maa: BAAP KA KEHAR
😄😄😄😄😄😄
जो खुद गुलाब है, उसे क्या गुलाब दूं.
ऐसा बोलकर रोज डे पर पति ने 50 रुपये बचा लिए.