पापा को आज नए साल पर क्या उपहार दूँ ?
तोहफे दूँ फूलों के या गुलाबो का हार दूँ?
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा..
आप पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूँ
हैप्पी न्यू ईयर, पापा
नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नयानए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नयानए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंगनयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नयानए वर्ष हार्दिक बधाई
इस नए साल में खुशियों की बरसाते हो
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी राते हो
रंजिशे नफरते मिट जाए सदा के लिए
सभी के दिलो में सिर्फ ऐसी चाहतें हो
मुझे तेरे सपनों से प्यार इतना हैं,
की खुद को उनके लिए न्योछावर कर दूँ.
करूँ बस मैं आपसे मोहब्बत इतनी,
और अपना ये साल आपके नाम कर दूं.
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं.
जब भी सोचूं तुझे, दर्द अपना बड़ा लेता हूँ |
फिर हर साल का नया सूरज देख कर मुस्कुरा लेता हूँ |
नया साल मुबारक हो |