ग्राहक - भाई चूहे मारने की
दवाई देना,
दुकानदार - घर ले जाना है?
ग्राहक - नहीं चूहा साथ लेकर आया हूँ
इधर ही खिला दूँगा
इतिहास के टीचर ने छात्र से पुछा:
बताओ अकबर का जन्म कब हुआ..??
.
जवाब सुनते ही टीचर बेहोश हो गया
सर,, मैं तो स्कूल में पढ़ने आता हूँ,,
"डिलेवरी" थोड़ी कराता फिरता हूँ !!
(लड़की दुकानदार से)
भैया आपके पास ऐसा वैलेंटाइन डे कार्ड है जिसमें लिखा हो..
“तुम मेरा पहला और आखिरी प्यार रहोगे”
दुकानदार:- हां है
लड़की:- ठीक है भैया 10 दे दो! 😀
जो लड़किया बोलती है की..मेरे पीछे बहोत लड़के घूमते है..उन लड़कियों को ये बात पता नही होती की..कम दाम की चीजो पे ज्यादा Customers attract होते है…!!
एक पागल आइने में खुद को देख
कर सोचने लगा यार इसको कहीं देखा हूँ।
काफी देर टेंसन में सोचते सोचते-----
धत्त तेरी की ये तो वही है
जो उस दिन मेरे साथ बाल कटवा रहा था