वक़्त भी लेता है करवटें कैसी कैसी,
इतनी तो उम्र भी ना थी जितने सबक सीख लिए हमने..
वादे पे वो ऐतबार नहीं करते,हम जिक्र मौहब्बत सरे बाजार नहीं करते,डरता है दिल उनकी रुसवाई से,और वो सोचते हैं हम उनसे प्यार नहीं करते |
दिल्ली वाले ने उततर प्रदेश के लडके से पुछा यार..ये IPL में तुम्हारी उत्तर प्रदेश के टीम क्यों नहीं खेलेती…उत्तर प्रदेश वाला लडका :अबे सब क्रिकेट खेलेंगे तो सट्टा कौन खेलेगा रे....
तड़प रहीं हैं मेरी साँसें तुझे महसूस करने को, खुशबू की तरह बिखर जाओ तो कुछ बात बने
उम्र ने तलाशी ली, तो जेबों से लम्हे बरामद हुए..कुछ ग़म के, कुछ नम थे, कुछ टूटे, कुछ सही सलामत थे..