आकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चंडाल का,काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का..
हाथो की लकीरों पे मत जा ए ग़ालिब,नसीब उनके भी होते हैं जिनके हाथ नहीं होते|
हालात से ख़ौफ़ खा रहा हूँशीशे के महल बना रहा हूँ
चाहत तुम्हारी - रविवार की तरहहकीकत जिंदगी - सोमवार की तरह...!!
ना जाने क्या कमी है मुझमें, ना जाने क्या खूबी है उसमें, वो मुझे याद नहीं करती, मैं उसको भूल नहीं पाता ..