एक आदमी होशियारी झाड़ रहा था- लोहा लोहे को काटता हैऔरहीरा हीरे को...तभी पीछे से आकर एक कुत्ते ने उसे काट लिया!!
पत्नी :- डार्लिंग सुनते हो मेरी उम्र 48
होते हुए भी आपका एक दोस्त मेरे
"हुस्न की तारीफ" करता है..
पति :- उस्मान भाई होगा..
पत्नी :- आपने कैसे पहचाना...?
पति :- वो साला कबाड़ का व्यापारी हैं..!
😂😂😂😂😂
दो पागल IPL मैच देख रहे थे.
क्रिकेटर ने छक्का मारा.
पहला पागल बोल वाह क्या गोल किया हैं.
दूसरा पागल बोला – अरे !! गोल इसमें नही, क्रिकेट में होता हैं.
टीचर: अच्छा तो फिर "ज़िन्दगी की तलाश
में हम मौत के इतने पास आ गए"...इसका
मतलब क्या है?
छात्र: सर मतलब गर्लफ्रैंड ढूंढते ढूंढते शादी फिक्स हो गयी 😳😳😳😳😳
जिंदगी में एक बात याद रखना…आपको आँसू पोछनेवाले बहुत मिलेंगे…लेकिन,नाक पोछने के लिए कोई नहीं आता…इसलिये अपना ख्याल रखना…
जिंदगी में एक बात याद रखना…
आपको आँसू पोछनेवाले बहुत मिलेंगे…
लेकिन,
नाक पोछने के लिए कोई नहीं आता…
इसलिये अपना ख्याल रखना…