BJP: BSP नारी का सम्मान नहीं करतीBSP: BJP में नारी का सम्मान नहींCongress: दोनों पार्टियां नारी-सम्मान के नाम पर धब्बासमाजवादी: अये हटाओ यार, एक तो ससुर सैफई में अबकीं लड़की नाँच नहीं भओ, तुमए अपनीं परी भाई ए
इकरार में शब्दों की एहमियत नही होती,
दिल के जज़बात की आवाज़ नही होती,
आँखें बयान कर देती हैं दिल की दास्तान,
मोहब्बत लफज़ो की मोहताज़ नही होती!
तकदीर के हाथों खुद को में जोड़ना नहीं चाहता,
मेरे दो हाथो का होसला में तोडना नहीं चाहता,
मौसम की तरह बदल जाती ये हाथो की लकीरें,
बंद मुट्ठी मेरी हरगिज़ मैं खोलना नहीं चाहता।
गर्लफ्रेंड :- मेरा मोबाइल माँ के पास रहता है.
बॉयफ्रेंड :- अगर पकड़ी गयी तो..?
गर्लफ्रेंड :- तुम्हारा नंबर, "Battery Low" नाम से रखा है,
जब भी तुम्हारा फ़ोन आता है तो माँ कहती है "लो चार्ज कर लो "
बॉयफ्रेंड अभी भी कोमा में है..!
नीतीश ने कहा शराब छोड़
दो,
बीजेपी ने कहा मांस छोड़
योगी ने कहा रोमांस छोड़ दो,
एक दिन मोदीजी अाकर बस ये कह दे कि बीवी को ही छोड़ दो..बस गर्लफ्रेंड रखो
माँ क़सम ज़िन्दगी भर मोदी को वोट देकर जिताउँगा रे..