इन जानलेवा गर्मीयों मेगन्ने का रस,नींबू पानी,पुदीना,या दही की लस्सीकितना भी पी लो,पर कलेज़े मे ठण्डक बीवी के मायके जाने पर ही पडती है
वर्षों से दहलीज़ पर कड़ी वो मुस्कान है,
जो हमारे कानो में धीरे से कहती है,
“सब अच्छा होगा”
नहीं ‘मालूम ‘हसरत है या तू मेरी मोहब्बत है,बस इतना जानता हूं कि मुझको तेरी जरूरत है।
पहली : मैंने फैसला कर लिया है कि
जब तक मैं 25 साल की नहीं हो जाऊँगी
तब तक मैं शादी नहीं करुँगी
दूसरी : और मैंने भी फैसला कर लिया है कि
जब तक मैं शादी नहीं कर लूँगी
तब तक मैं 25 साल की होऊँगी ही नहीं
दुनिया में सब चीज मिल जाती है,….
केवल अपनी गलती नहीं मिलती…..