बचपन में तो हम भी श्री कृष्ण की तरह सुन्दर बच्चे थे....अब तो नौकरी के चक्कर में भैरो बाबा बन गए|- एक कर्मचारी
टीचर: IPL क्या है?...स्टूडेंट: जहां 7 टीमें आपस में खेलकर यह तय करती हैं कि CSK के साथ फाइनल कौन खेलगा?
खूबसूरती से धोका न खाइये जनाब…
तलवार कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो…
मांगती तो खून ही हे…
इतने हसीं चेहरे को देख कर चाँद भी सरमा गया,
आया मेरे पास और चुपके से फार्मा गया,
की जा रहा हु मैं छुपाने को अपनी ये खूबसूरती,
क्यों की मुझ से भी हसीन कोई आया और इस जहां पर छा गया
“तेरी यादों के जो आखिरी थे निशान,दिल तड़पता रहा, हम मिटाते रहे...ख़त लिखे थे जो तुमने कभी प्यार में,उसको पढते रहे और जलाते रहे....”