पत्नी : फोन पे इतनी धीमी आवाज में किससे बात कर रहे हो ?
पती : बहन है..
पत्नी : तो फिर इतनी धीमी आवाज में किस लिए ?
पती : तेरी है, इस लिए..
गर्लफ्रेंड :- मेरा मोबाइल माँ के पास रहता है.
बॉयफ्रेंड :- अगर पकड़ी गयी तो..?
गर्लफ्रेंड :- तुम्हारा नंबर, "Battery Low" नाम से रखा है,
जब भी तुम्हारा फ़ोन आता है तो माँ कहती है "लो चार्ज कर लो "
बॉयफ्रेंड अभी भी कोमा में है..!
सभी से अनुरोध है
कि कृपया कोई अफवाह उड़ाने या फैलाने का कारक न बनें। सरकार ने गुस्से में आकर नेट भी बंद कर दिया तो चिड़ी उड़-तोता उड़ खेलने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा।
जनहित में जारी
पत्नि मायके से वापिस आयी,,, 😊 😊
पति दरवाजा खोलते हुये जोर जोर से हसने लगा,,,, 😀😀😁😂
पत्नि,,, ऐसे क्यो हसं रहे हो 😯,,!!!!
पति,,,, गुरूजी ने कहा था कि जब भी मुसीबत सामने आये उसका सामना हंसते हुये करो 😐😐😐😐😐😐