आपने दिल का हाल बताना छोड़ दिया,हमने भी गहराई में जाना छोड़ दिया..!!अरे ये क्या ??होली से पहले ही आपने नहाना छोड़ दिया!!
सारे दिन आदमी को घर में
बनियान में देख के पत्नियों ये
समझने लगती है कि
उनकी शादी किसी दिहाड़ी मजदूर से हुई है
और उसी हिसाब से काम बताती है
Dear Parents,
14 फरवरी को कोई एक्स्ट्रा क्लास नहीं है सावधान रहें
तूफानी बारिश आधी रात
एक आदमी Pizza Hut से पिज़्ज़ा लेने गया
पिज़्ज़ावाला:- आप शादीशुदा हो ??
आदमी:- साले, ऐसे तूफान में कौनसी माँ अपने बेटे को पिज़्ज़ा लाने भेजेगी..
😂😂😂😂😂😂😂
उस वक्त तो साला मेरा भेजा ही सटक गया..जब कचरे वाली ने कहा लाओ IPL त्योहार की बक्सीस,क्यों कि “ये है इंडिया का त्योहार “IPL Jokes