पत्नी: आप बहुत भोले है... आपको कोई भी बेवकूफ़ बना देता है..पति: शुरुआत तो तेरे बाप ने की थी..
भारत मे सिर्फ 1% लडकियां ही क्रिकेट, टेनिस, हॉकी,
बैडमिन्टन जैसे खेल खेलती हैं,
.
बाकी 99% लडकीयां पत्नी बनकर , पती की जिंदगी से
खेलती हैं।।
Winter का जमाना है,
SMS करके आपको सताना है,
मौसम भी दिवाना है,
2-4 SMS आपभी कर दो,
क्या…
बेलेन्स बचा कर,
नया “स्वेटर” लाना है ??
Happy Winter…
"अगर बसंती की मौसी,
ठाकुर को राखी बांधे तो
बसंती और ठाकुर का क्या रिश्ता हुआ ?
अपना-अपना काम करो
कोई रिश्ता नहीं बनता;
क्योंकि ठाकुर के हाथ ही नहीं थे."
😍😀😂😊😜
अगर फिल्मों को पीने के नाम से बनाया जाए तो उनके नाम निम्नलिखित होंगे:
1. सोडा अकबर
2. सब ने पिला दी थोड़ी
3. रम दे बसंती
4. हम टाइट हो चुके सनम
5. बियर ज़ारा
6. बेवड़े ज़मीन पर
7. एक था बैगपाइपर
8. रम मारो रम
9. मैंने ड्रिंक तुझको दिया
10. दारु दास
12. पैग लिया तो चकना क्या
13. उलटी कर दी आपने