दामाद उम्र में छोटा होता है फिर भी ससुराल में सभी उसे आप कर के बुलाते है, पता है क्यों? क्योकि हमारे देश में आज भी शहीदों का नाम बड़े सम्मान से लिया जाता है...
किसी को क्या बताये की कितने मजबूर हू ,
चाहा था सिर्फ एक तुमको और तुमसे ही दूर हू .
काश कोई हम पर भी इतना प्यार जताती,
पीछे से आकर वो हमारी आँखों को छुपाती,
हम पूछते की कौन हो आप …??
और वो मुस्करा कर खुदको हमारी जान बताती.
Lockdown में एक शराबी सुबह सुबह ATM में गया
शराबी – एटीएम में पैसे हैं क्या ?
गार्ड – हाँ हैं
शराबी – तो एटीएम से पैसे निकाल लूँ क्या ?
गार्ड – हां निकाल लो
शराबी – लाओ पेचकस है कहाँ ?
गार्ड बेहोश
👩_लड़की- जानू तुम इतने 😘
स्वीट क्यों हो ?
👨_लड़का- मेरे पैदा होते ही मेरे घरवालों
ने मुझे चाशनी में डुबो दिया था :
दुःख में इंसान ईश्वर को याद करता है लेकिन सुख में इंसान ईश्वर को भूल जाता है।
अगर सुख में भी इंसान ईश्वर के करीब रहे तो दुःख ही क्यों हो