पप्पू: कल मैंने एक राकेट छोड़ा तो सीधा सूरज से टकरा गया|
चप्पू: फिर क्या हुआ?
पप्पू: फिर मेरी पिटाई हुई..चप्पू: किसने पीटा?पप्पू: अरे यार और किसने सूरज की मम्मी ने..
कोरोना की वजह से दिन रात घर में रहने वाले पति पत्नी की बातचीत
पत्नी – अरे उठ जाओ
मैं चाय बनाने जा रही हूँ
पति – तो बना ले,
मैं कौन सा चाय के पतीले में सो रहा हूँ
पहले घर में पत्नी चिल्लाती थी –
सो जाओ, सुबह जल्दी उठकर ऑफिस भी जाना है
और अब पत्नी कहती है –
सो जाओ,
सुबह जल्दी उठकर बर्तन धोना,
झाडू-पोंछा भी तो करना है
इंटरव्यू लेने वाले ने पूछा: तुम्हारा नाम क्या है...???आवेदक: विजय दीनानाथ चौहान...!!!इंटरव्यू लेने वाला: लेकिन फॉर्म में तो तुमने अपना नाम वीरेन्द्र सिंह लिखा है?आवेदक: फिर क्यों स्वाद ले रहे हो...?
अनु मलिक: मैं तो इसलिए चौकीदार बना हूं ताकि मेरी चुराई हुई धुनें कोई और न चुरा ले।
अखिलेश यादव: बड़ी मुश्किल से टोंटी निकाल कर लाया था, अब ये चोरी नहीं होनी चाहिए।
रॉबर्ट वाड्रा: जमाना खराब है मैं चौकीदार बनकर अपनी जमीन की रजिस्ट्री की रक्षा करूंगा।
हार्दिक पंड्या: मैं केएल राहुल की चौकीदारी करूंगा ताकि अब ये कोई विवादित बयान न दें।
एक बस का एक्सिडेंट हो गया ,,
,
ड्राइवर , जोर जोर से रो रहा था ,,
हाय मेरा हाथ कट गया ,बहुत दर्द हो रहा है ,
पप्पू:- चुप कर साले ,उसे देख उसका तो सिर कट गया ,
फिर भी देख कैसे चुपचाप पड़ा है