कुछ लोग upset होते है तो Whatsapp से अपनी dp हटा लेते है...यार ऐसा भी क्या दुःख हो जाता है कि साला अपना ही face अच्छा नहीं लगता.
Motu : Meri Patni ka kal Dehant ho gaya. Mai Lakh rona chaha, Par meri Aankhon se Aansu hi nahi nikli.
Patlu : Lo esme kya bari baat hai, Tumhe yeh kalpana karani chahiye thi ki wah avi avi wapas lot kar aane wali hai.
डॉक्टर: अच्छे स्वास्थ्य के लिए रोजाना व्यायाम किया करोसंता: जी मैं रोजाना क्रिकेट और फुटबाल खेलता हूँ!डॉक्टर: कितनी देर खेलते हो?संता: जब तक मोबाइल की बैटरी खत्म नहीं हो जाती!!
Lockdown Jokes:
पहली बार मैं लॉकडाउन के कारण दिल्ली घूमने नहीं जा पाऊंगा...
.
इससे पहले हर बार की वजह पैसे की कमी होती थी।
पिता - पेपर कैसा गया?
बेटा - पहला सवाल छूट गया, तीसरा आता नहीं था,
चौथा करना भूल गया, पांचवां नजर नहीं आया!
पिता - और सवाल दो?
बेटा - बस सिर्फ वो ही गलत हो गया