हम तो उसको इम्प्रेस करने के लिए गुन गुना रहे थे,और वो पगली पास आकर बोली:तेरी आवाज़ अच्छी है, कुल्फी बेचा करबेइज्जती हो गई यार
पति: कहाँ गायब थी तीन घण्टे से? पत्नी: मॉल गयी थी शॉपिंग करने।
पति: अच्छा क्या लिया? पत्नी: बस एक जोड़ी सैंडल और बाकी 30 – 35 सेल्फ़ी
Teacher: - Kya padhaoon aaj...???;;;;;;;;;Student: - Ji aaj mera nikaah padha do roll numbar 7 wali ke saath....
टी टी: - ये विकलांग लोगों का डिब्बा है इसमें क्यों सफर कर रहे हो...???पप्पू: जी सर मेरे साथ ये है...!!टी टी: - ये तो आम है।पप्पू: - हाँ लेकिन ये लँगड़ा आम है...
उधर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा की अब बदला पूरा हो गया,
अब तो टमाटर दे दो।