किसी भी कागज पर वजन रखे तो वो अपनी जगह से नही हिलता- न्यूटन
लेकिन सरकारी कागज पर वजन रखने से वो तेजी से हिलता है- न्यूटन का चचेरा भाई लूटन
विद्या के अलंकार से अलंकृत होने पर भी दुर्जन से दूर ही रहना चाहिए,
क्योंकि मणि से भूषित होने पर भी क्या सर्प भयंकर नहीं होता
बंदर की बेटी बंदर से बोली…
बेटी –पापा मेरी शादी करा दो
बंदर – अरे मेरी बेटी..
थोड़ा धीरे बोल..
थोड़ा सब्र कर..देख अभी तेरा दूल्हा मैसेज पढ़ रहा है
हंस गए तो समझो रिश्ता पक्का
एक अँधा आदमी आर्मी में भर्ती के लिए गया
मेजर:- तुम अंधे हो तुम मेरे किस काम आओगे
अँधा:- अंधाधुंध फायरिंग के लिए...
माँ ने कहा था कभी किसीका दिल मत तोडना,,इसलिए हमने दिल को छोड के बाक़ी सब तोड़ा !!