अर्ज किया है....तुम मुझे "तुम" कहकर ही बुलाओ..तो बेहतर है... ये "AAP" मुझे ना जाने क्यों.. "केजरीवाल" सा लगता है
एक भैंस मोबाइल निगल गई !
अब जैसे ही मोबाइल की " रिंग " बजती ,
भैंस तो तूफान मचाना शुरू कर देती !!
सभी परेशान , आखिर क्या किया जाए ...
आखिरकार एडमिन ने ,
सलाह दी :
-
भैंस को " कवरेज क्षेत्र " से बहार ले
जाओ !
इसे कहते है " Intelligent". ऐसे हरकोई एडमिन थोडे़ ही बन सकता है ।
एक आस, एक एहसास, मेरी सोच और बस तुम,एक सवाल, एक मजाल, तुम्हारा ख़याल और बस तुम,एक बात, एक शाम, तुम्हारा साथ और बस तुम,एक दुआ, एक फ़रियाद, तुम्हारी याद और बस तुम,मेरा जूनून, मेरा सुकून बस तुम और बस तुम
नाकाम मोहब्बतें भी बड़े काम की होती हैं
दिल मिले ना मिले नाम मिल जाता है..!
बम भोले डमरू वाले शिव का प्यारा नाम है
भक्तो पे दर्श दिखाता हरी का प्यारा नाम है
शिव जी की जिसने दिल से की है पूजा
भगवान् शंकर ने सवारा उसका काम है !