उसकी याद मे खुदको बर्बाद करता हूँ,
दुआ है मेरी उसे खुश रखना क्यूँकि उस हुस्न का सजदा मैं तेरे बाद करता हूँ.
पति :- कहाँ गयी थी??पत्नी :- रक्तदान करने...पति :- पीती थी तब तक तो ठीक था, अब बेचने भी लगी...!
लड़की,,ने मेडिकल स्टोर से दवा ली,
और स्टोर वाले से कहा
"चीनी भी दो"
😡स्टोरकीपर- चीनी यहाँ नहीं मिलती ?
लड़की - हम पागल नहीं हैं,
पढ़ें लिखे हैं,दवा पर लिखा है
Sugar Free
चीनी तो तुम्हारा बाप भी देगा
😂😂😝😝😆😆
होंठो ने तेरा ज़िक्र न किया परमेरी आंखे तुझे पैग़ाम देती है...!!हम दुनियाँ' से तुझे छुपाएँ कैसेमेरी हर शायरी तेरा ही नाम लेती है...!
आज एक स्वेटर और पहन लो,
आज एक रज़ाई और ओढ़ लो,
आज एक मफ़लर और लपेट लो,
आज दो मोज़े और पहन लो,
आज एक कहवा और पी लो,
आज एक हीटर और चला लो,
क्या पता…
कल ठण्ड हो न हो…!!!
Happy Winter