कुछ इस तरह से नव वर्ष की शुरुआत होगीचाहत अपनों की सबके साथ होगीन फिर गम की कोई बात होगीक्योंकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी |हैप्पी न्यू ईयर 2018
नए साल की पावन बेला में एक नई सोच की ओर कदम बढ़ाएँ
हौसलों से अपने सपनों की ऊंचाइयों को छू कर दिखाएँ
जो आज तक सिमट कर रह गई थी ख्यालों में..,
उन सपनों को नव वर्ष 2018 में सच कर दिखाएँ.
“Naya Saal Aap Ke Jeevan Me,
Sare Dukho’onk Ko Mar De,
Sare Sukho’onk Ko Janam De,
Aur Aap Ko Unnat Kar De”
हम आपके दिल में रहते हैं,
सारे दर्द आपके सहते हैं,
कोई हम से पहले विश न कर दे आपको,
इस लिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं.
हैप्पी न्यू ईयर 2018.