Facts about Ola Cab in Hindi, ओला कैब के बारे में रोचक तथ्य

FACTS ABOUT OLA CAB IN HINDI, ओला कैब के बारे में रोचक तथ्य

FCT-6544

ओला कैब के गाहक ड्राइवरों के धर्म और जाति के बारे में कभी नहीं पूछ सकते । दस्तावेजों के अनुसार ग्राहकों को ड्राइवर की जाति और धर्म के बारे में पूछने का अधिकार नहीं है।

FCT-6545

ओला कंपनी मुंबई में 10 * 12 फीट के कमरे में शुरू हुई। लेकिन अब यह पूरे भारत में एक महत्वपूर्ण नेटवर्क बन गया है।

FCT-6546

एक दिन में, ओला सॉफ्टवेयर पर सभी वाहनों द्वारा कवर की गई कुल दूरी लगभग 43, 40, 717 किमी है।

FCT-6547

ओला कंपनी के अनुसार, यह एक दिन में एक मिलियन से अधिक बुकिंग अनुरोध प्राप्त करता है।

FCT-6548

हर दिन एक मिलियन से ज्यादा लोग Ola Cab की बुकिंग करते है।

FCT-6549

ओला कैब में रतन टाटा ने व्यक्तिगत निवेश किया है।

FCT-6540

Ola कंपनी की शुरुआत 3 दिसंबर 2010 को हुई थी, इस कंपनी की शुरुवात दो आईआईटी के छात्र भाविश अग्रवाल और अंकित भाटी द्वारा की गई थी।

FCT-6541

आज के समय मे ओला के पास लगभग 3.5 लाख कारे है, लेकिन इनमे से एक भी कार ओला कंपनी ने नही खरीदी है।

FCT-6542

ओला कैब की शुरुआत मूल रूप से एक ट्रिप कंपनी के रूप में हुई थी |

FCT-6543

ओला कंपनी में, ड्राइवरों का सबसे आम नाम रमेश और सुरेश हैं।