Bruce Lee की माँ जर्मनी से थी ।
Bruce Lee को जीवन में एक बार ही केवल हार का सामना करना पड़ा था ।
Bruce Lee 250$ मार्शल आर्ट सिखाने के लिए लेते थे ।
Bruce Lee की आँखो कमजोर होने के कारण सबसे पहले इन्होने “Contact Lenses” का प्रयोग किया था ।
Bruce Lee की दिन की शुरुवात 5000 पंच मारकर होती थी ।
ये टिन , स्टील और एल्युमिनियम जैसे प्लेटो में अपनी ऊँगली घुसा सकते थे ।
Bruce Lee 3 फीट दूर खड़े इंसान को घुसा मार सकते थे ।
Bruce Lee एक समय पर 3-4 काम कर सकते थे ।
जब तक आप अपनी मुट्ठी बन्द करते हो, तब तक Bruce Lee हथेली में रखा सिक्का बदल सकते थे ।
हमारी शरीर में वह ग्रंथि जो पसीना बनाती है उसको Bruce Lee ने अपने शरीर से निकलवा दिया था ।
इसकी मौत एक ‘Pain Killer‘ लेने से हुई थी। ये दवाई दर्द को कम करने के आती है ।
Bruce Lee ने ” The big boss ” फ़िल्म में अपने दुश्मन का सिर काट दिया ।
ये बहुत ही भयानक ड्राइवर भी माने जाते थे ।
Bruce Lee को तैरना नहीं आता था जिसकी वजह से ये पानी से डरते थे ।
गामा पहलवान के Bruce Lee फैन थे ।
Bruce Lee का जन्म 27 नवम्बर 1940 में हुआ था ।
इनका नाम ब्रूस(Bruce) हॉस्पिटल की नर्स नें रखा था जहाँ इनका जन्म हुआ।
Bruce Lee की बॉक्स ऑफिस तोड़ देने वाली फिल्मे हैं – Fists of Fury जो 1971 के आखरी समय में रिलीज़ हुई थी।
Bruce Lee चाइना के होने के कारण लोग इन्हे चिढ़ाते थे और बदमाशों से लड़ने के लिए इन्होने मार्शल आर्ट सीखना शुरू किया ।
कमरे से भी तेज भागने वाला शख्स Bruce Lee था । इनकी वीडियो को देखने के लिए स्लो मोशन में करके देखना पड़ता था ।