सुनो क्या कहती हैं आत्मा, कूड़े-कचरे का करो खात्मा.
स्वछता मैं ईश्वर बसा होता हैं.
धरती, पानी, हवा, रखो साफ. वरना आने वाली पीढ़ी नहीं करेंगी माफ़.
गन्दगी फैकने से वातावरण ही नहीं, आत्मा मैली होती है.
धरती माता करे पुकार, आस-पास का करो सुधार.
मेरा शहर साफ हो इसमे हम सब का हाथ हो.