हम करते हैं कितना मिस आपको
आप भी हमे थोड़ा मिस तो करो
क्या हम ही चूमते रहेंगे सदा
आप भी हमे किस तो करो….!!!
पति: कहाँ गायब थी तीन घण्टे से? पत्नी: मॉल गयी थी शॉपिंग करने।
पति: अच्छा क्या लिया? पत्नी: बस एक जोड़ी सैंडल और बाकी 30 – 35 सेल्फ़ी
जब कोई ख्याल दिल से टकराता है!
दिल न चाह कर भी, खामोश रह जाता है!
कोई सब कुछ कहकर, प्यार जताता है!
कोई कुछ न कहकर भी, सब बोल जाता है!
संता: यार मैं तो मुश्किलों में फंस गया हूं?
बंता: अरे क्या हुआ?
संता: बीवी मेकअप करे तो खर्चा बर्दाश्त नही होता और ना करे तो बीवी बर्दाश्त नहीं होती।
ज़िन्दगी दो दिन की है,
एक दिन आपके हक़ में, एक दिन आपके खिलाफ,
जिस दिन हक में हो गुरुर मत करना,
और जिस दिन खिलाफ हो, थोडा सा सब्र ज़रूर करना।