पति-तुम्हारी रोज-रोज की नई फरमाइशों से परेशान होकर मैं आत्महत्या कर लूंगा।
पत्नी-आप भी न रुला के ही मानोगे
चलो एक अच्छी सी सफेद साड़ी दिला दो बस. आपकी तेरहवीं पर पहनूंगी।
शादी एक ऐसा दिन है
जब लड़का स्टेज पर अपनी दुल्हन के साथ बैठे हुए
दूसरी लड़कियों को देखकर सोचता है…
“ये सब आज से पहले कहाँ मर गई थी।”!!
भारत मे सिर्फ 1% लडकियां ही क्रिकेट, टेनिस, हॉकी,
बैडमिन्टन जैसे खेल खेलती हैं,
.
बाकी 99% लडकीयां पत्नी बनकर , पती की जिंदगी से
खेलती हैं।।
.PM भी कुंवारा .!!
.CM भी कुंवारा.!!
.TATA भी कुंवारा.!!
.BATA भी कुंवारा!!
.KALAM भी कुंवारा.!!
.SALMAN भी कुंवारा.!!
.RAHUL भी कुंवारा.!!
.YOGI भी कुंवारा.!!
और तो और BABA
.RAMDEV भी कुंवारा.!!
निगाहें अब उस हरामखोर को ढूंढ रही हैं..
जिसने यह कहा था हर सफल आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है।
😜😜😜😄😄😄😄
एक प्यार करने वाले 👫 जोड़े ने
आत्महत्या करने की सोची,
लड़का पहले कूद गया,
लड़की ने आँख बंद कर ली, और लौटने लगी
लड़के ने हवा में पैराशूट खोला और
😖 चिल्लाया :
पता था चुड़ैल...तू नही कूदेगी !
बस उसी दिन से लोगों ने"लेडीज फर्स्ट"कहना शुरू कर दिया...
😜😜😂😝