जाओ ढूंढ
लो मेरे जैसा,
मिल जाए तो खुश
रहना और ना मिले
तो डूब मरना !!
पत्नि मायके से वापिस आयी,,, 😊 😊
पति दरवाजा खोलते हुये जोर जोर से हसने लगा,,,, 😀😀😁😂
पत्नि,,, ऐसे क्यो हसं रहे हो 😯,,!!!!
पति,,,, गुरूजी ने कहा था कि जब भी मुसीबत सामने आये उसका सामना हंसते हुये करो 😐😐😐😐😐😐
दिल्ली वाले ने उततर प्रदेश के लडके से पुछा यार..ये IPL में तुम्हारी उत्तर प्रदेश के टीम क्यों नहीं खेलेती…उत्तर प्रदेश वाला लडका :अबे सब क्रिकेट खेलेंगे तो सट्टा कौन खेलेगा रे....
संता घबराता हुआ पुलिस स्टेशन गया
संता – मैं गिरफ्तार होने जा रहा हूँ
बंता – क्यों भाई तुमने क्या किया ?
संता – मैंने अपनी बीवी के सर पे
जोर से डंडा मार दिया था
बंता – तो वो मर गयी क्या बेचारी
संता – नहीं बच गयी
और अब वो मुझे नहीं छोड़ेगी
भाई लोगों ये जिन्हें हम Rose Day पर Rose देते हैं
क्या वो भी हमें रोज देंगी? (जस्ट फॉर जरनल नॉलेज)