एक हैंडसम लड़का क्लास में आया ..और सारी लडकिया देखते ही दीवानी हो गयी.फिर लड़के ने आते ही कुछ कहा तो लडकिया बेहोश.सोचो क्या कहा होगा ?😀😀थोड़ी जगह देना बहिन जी.. झाड़ू लगाना हैहाय रे बेरोज़गारी😀😀
एक हैंडसम लड़का क्लास में आया ..
और सारी लडकिया देखते ही दीवानी हो गयी.
फिर लड़के ने आते ही कुछ कहा तो लडकिया बेहोश.
सोचो क्या कहा होगा ?😀😀
थोड़ी जगह देना बहिन जी.. झाड़ू लगाना है
हाय रे बेरोज़गारी😀😀
बारिश के मौसम में गाड़ियों से थोड़ा दूरी बनाकर चलें,पता नहीं कब गाड़ी तीव्र गति से आये और आपके कपड़ों पर मार्डन आर्ट बनाकर चली जाये!
पहली : मैंने फैसला कर लिया है कि
जब तक मैं 25 साल की नहीं हो जाऊँगी
तब तक मैं शादी नहीं करुँगी
दूसरी : और मैंने भी फैसला कर लिया है कि
जब तक मैं शादी नहीं कर लूँगी
तब तक मैं 25 साल की होऊँगी ही नहीं
पहले लोग मौसम का मजा लेते थे..अब मौसम लोगो का मजा लेने लगा है...