खूबसूरती दिखती है सिर्फ साली में,
भूखे को खाना खिलाओं थाली में,
जो मुझे हैप्पी न्यू ईयर ना बोले
वो जाकर गिर पड़े किसी नाली में।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy New Year 2018,
क्योंकि कविराज कबीर जी ने कहा है,
कल करे सो आज कर, आज करे सो अब,
नेटवर्क बिझी हो जायेगा तो विश करेगा कब?
न्यू ईयर के दिन पप्पू रोटी काएक निवाला खुद खा रहा थाऔर एक पास बैठी मुर्गी कोखिला रहा थाये देख उसके दोस्त कोआश्चर्य हुआ और पूछा ये क्या कर रहा हैपप्पू – ओये दिखता नहीं,में चिकन के साथ रोटी खा रहा हूँ
न्यू ईयर के दिन –संता – भाई सिगरेट दियोबंता – लेकिन तूने तो कहा था किनयी साल से सिगरेट नहीं लूंगासंता – हाँ तो मैंने कहा थादुकानदार से नहीं लूंगातेरे से तो ले सकता हूँ दे जल्दी..
यारों नया साल शुरू होने वाला है,
कोई गलती,
गुस्ताखी, या खता हो गई हो तो
.
टेंशन मत लेना,
माफी मांग लो मैं आज अच्छे मूड में हूँ ।
Happy New Year