मोटू- पापा, मुझे बाजा दिला दो.
पापा- नहीं तुम सबको तंग करोगे.
मोटू- नहीं करूंगा पापा, जब सब सो जाएंगे तभी बजाऊंगा.
टीचर : बताओ “आई लव यू” शब्द का आविष्कार किस देश में हुआ? 😉😉
.
स्टूडेंट : चाइना में 😊😊..,
टीचर : वो कैसे ? 😏😏
स्टूडेंट : इसमें सारे चाइनीज़ गुण हैं
न कोई गारंटी, ना कोई वारंटी
चले तो चाँद तक, न चले तो शाम तक 😜😜😜
😇😇😇😇😇😇😇😇😇😇😇खतरनाक बच्चा
😉😉😉😉😉
1 मुर्गी ने बत्तख् से शादी कर लीमुर्गा:हम मर गये थे क्या?मुर्गी:मै तो तुमसे ही शादी करना चाहती थीपर मम्मी पापा चाहते थे लड़का नेवी में हो.
अगर आपकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है और उसके बाद भी आपने अपने फोन में रोमांटिक गाने भर रखे है तो आप गज़ब वाले आशावादी इंसान है
एक भैंस मोबाइल निगल गई !
अब जैसे ही मोबाइल की " रिंग " बजती ,
भैंस तो तूफान मचाना शुरू कर देती !!
सभी परेशान , आखिर क्या किया जाए ...
आखिरकार एडमिन ने ,
सलाह दी :
-
भैंस को " कवरेज क्षेत्र " से बहार ले
जाओ !
इसे कहते है " Intelligent". ऐसे हरकोई एडमिन थोडे़ ही बन सकता है ।