मोटू- पापा, मुझे बाजा दिला दो.
पापा- नहीं तुम सबको तंग करोगे.
मोटू- नहीं करूंगा पापा, जब सब सो जाएंगे तभी बजाऊंगा.
यहाँ खुदा है, वहाँ खुदा है
आस पास खुदा ही खुदा है
जहाँ खुदा नहीं है, वहाँ कल खुदेगा
--नगरपालिका--
😜😜😜😝😝😝
उसने कहा चले
जाओ मेरी ज़िन्दगी से,
मेने कहा
कौन हो तुम भाईसाहब!!
😝😝😝😝
(लड़की दुकानदार से)
भैया आपके पास ऐसा वैलेंटाइन डे कार्ड है जिसमें लिखा हो..
“तुम मेरा पहला और आखिरी प्यार रहोगे”
.
दुकानदार:- हां है
लड़की:- ठीक है भैया 10 दे दो! 😀
Boy:-I Love U
Girl:-Tumne Mere Me Kya Dekh Liya Jo Muje Propse Kar Rhe Ho?
Boy:Sab Kuch Dekhne K Liye Hi To Propose Kar Raha Hu..