एक पुरानी कार की नीलामी हो रही थी...
.
बोली लगी- 15 लाख... 20 लाख... 40 लाख!
पप्पू (बगल वाले से) - इस खटारा में ऐसा है क्या कि इतनी बोली लग रही है...?
बगल वाला आदमी - इस कार के 23 एक्सीडेंट हुए हैं और
हर बार सिर्फ बीवी ही मरती है!
पप्पू - ओ तेरी की... मेरी बोली है एक करोड़ रुपये...!
अगर आपकी राह में छोटे छोटे पत्थर आये तो समझ लेना।।।
।।।रोड का काम चल रहा हे।।।
��भंवरलाल ठेकेदार��
😄😄😄😄😄😄😄😄😄
एक प्यार करने वाले 👫 जोड़े ने
आत्महत्या करने की सोची,
लड़का पहले कूद गया,
लड़की ने आँख बंद कर ली, और लौटने लगी
लड़के ने हवा में पैराशूट खोला और
😖 चिल्लाया :
पता था चुड़ैल...तू नही कूदेगी !
बस उसी दिन से लोगों ने"लेडीज फर्स्ट"कहना शुरू कर दिया...
😜😜😂😝
सुनो आशिकों! दिल के मरीज के लिए चिकनाई मना है और तुम फिर से 'उनकी' चिकनी चुपड़ी बातों में आ रहे हो।
नाग बोला नागिन से – मेरा दिल तेरे प्यार मैं अँधा है
नागिन बोली – मेरा ख्याल छोड़ दे beta
मेरा बॉयफ्रेंड annaconda है
😂😂😂😂😂😂