बीत गया जो साल भूल जाएँ,
इस नए साल को गले लगाएँ,
करते हैं हम दुआ रब से सर झुका के,
इस साल के सारे सपने पूरे हों आपके।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करतेबुज़दिल कभी खुलकर वार नहीं करतेऔर हम वो है जो “हैप्पी न्यू इयर” के लिएजनवरी का इंतज़ार नहीं करते |
प्रेमिका – जानू हम न्यू ईयर के दिन पार्टी करेंगेप्रेमी – ओह नहीं मेरी बीवी बीमार हैमुझे उसे अस्पताल ले जाना हैप्रेमिका – क्या तुम शादी शुदा होतुमने मुझे धोखा दियाप्रेमी – पर मैंने तो पहले ही बताया था नाकि मेरे घर एक मुसीबत है |
हम आपके दिल में रहते हैं,
सारे दर्द आपके सहते हैं,
कोई हम से पहले विश न कर दे आपको,
इस लिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं.
हैप्पी न्यू ईयर 2018
सोचा किसी अपने से बात करे
अपने किसी को याद करे.
किया जो फैसला नए साल कि शुभकामनाये देने का
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आपसे करे ।