हम जरा खफा क्या हो गए
आप तो बेवफा हो गए
आपकी यादें भी हैं, मेरे बचपन के खिलौनो जैसी ..
तन्हा होते हैं तो इन्हें ले कर बैठ जाते हैं…!
चले आज तुम ज़हां से ह्ई ज़िन्दगी पराई...!तुम्हे मिल गया ठिकाना हमे मौत भी ना आई...!!ओ दूर के मुसफिर हमको भी साथ लेले रे...हमको भी साथ लेले हम रह गये एकले.....!!!
आ गया है फर्क तुम्हारी नजरों में यकीनन…
अब एक खास अंदाज़ से नजर अंदाज़ करते हो हमे…
प्यार तो सब करते हैं पर हम जैसे नहीं
धोखा लोग देते हैं हम नहीं
एक बार प्यार करके तो देखो
हम सच्चे आंशिक हैं बेवफा नहीं