टीचर : एक टोकरी में 10 आम है , उसमें से २ आम सड़ गए , बताओ कितने आम बचे ?संजू : सर , 10 आमटीचर : वो कैसे ?संजू : सड़ने के बाद भी आम तो आम ही रहेगा ना , केले तो बन नहीं जायेंगे 😂😂आज संजू एक वकील है|
आमिर खान आलिया से मिला
आलिया – आमिर तुम्हारी दंगल फिल्म बहुत अच्छी थी
आमिर – अरे तुमने मेरी फिल्म पी के नहीं देखी क्या
आलिया – फिल्म देखी थी
पर पीके नहीं देखी
क्योंकि मैं शराब नहीं पीती
संता – फरवरी आने वाली है
वेलेंटाइन डे की क्या तैयारी हैं
बंता – मेरी तो कोई गर्लफ्रेंड भी नहीं है
संता – क्या तुझसे आज तक
एक लड़की भी सैट नहीं हुई ?
बंता – अबे मेरे से घड़ी में अलार्म
सैट नहीं होता लड़की क्या खाक सैट होगी
राहुल गाँधी जी ने गर्भवती महिलाओं को6000 rs की सहायता देने की घोषणा कीऔर इधर गाँव में –साली – जीजा जी हमने जूते छिपा दिये हैं अब आप क्या करोगे ?जीजा – जूते वापस दे दो अब तुम तो मेरी अच्छी साली हो,साली – नहीं मैं तो तीन हज़ार rs लूंगीजीजा का दोस्त – तीन हजार का क्या करोगीबोलो तो सरकार से 6000 दिलवा दूँ
राहुल गाँधी जी ने गर्भवती महिलाओं को
6000 rs की सहायता देने की घोषणा की
और इधर गाँव में –
साली – जीजा जी हमने जूते छिपा दिये हैं अब आप क्या करोगे ?
जीजा – जूते वापस दे दो अब तुम तो मेरी अच्छी साली हो,
साली – नहीं मैं तो तीन हज़ार rs लूंगी
जीजा का दोस्त – तीन हजार का क्या करोगी
बोलो तो सरकार से 6000 दिलवा दूँ