एक बार एक पंजाबी U.P. गया,और वहां एक कुए में गिर गया…एक आदमी वहां से गुजरा और उसने पंजाबी के चिल्लाने की आवाज सुनी…U.P. वाला :- “अबे कौन है बे कुए के भीतर?”पंजाबी :- “ओ पाजी ! अस्सी हां”U.P. वाला :- अबे दो-चार होते तो निकाल भी देते…अब अस्सी को कौन निकाले…पडे रहो भीतर ही…
Lockdown में एक शराबी सुबह सुबह ATM में गया
शराबी – एटीएम में पैसे हैं क्या ?
गार्ड – हाँ हैं
शराबी – तो एटीएम से पैसे निकाल लूँ क्या ?
गार्ड – हां निकाल लो
शराबी – लाओ पेचकस है कहाँ ?
गार्ड बेहोश
सांता – शर्ट के लिए एक अच्छा कपडा दिखाइये…
सेल्स मन – प्लेन में दिखाऊ?
सांता – नहीं हेलिकॉप्टर में दिखा…
साले बंदर की औलाद… यहीं
पे दिखा!!
एक अँधा आदमी आर्मी में भर्ती के लिए गया
मेजर:- तुम अंधे हो तुम मेरे किस काम आओगे
अँधा:- अंधाधुंध फायरिंग के लिए...