सूरज रौशनी ले कर आया,
और चिड़ियों न गाना गाया,
फूलों ने हंस हंस कर बोला,
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया...
तुम्हारी इस अदा पे क्या जवाब दू, अपने यार को क्या तोहफा दू. कोई अछा सा फूल होता तो मँगवाता माली से, जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दू . जन्मदिन मुबारक़ हो.
खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को, चाँद सितारों से सजाए आप को, गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ, खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को. HAPPY BIRTHDAY
तोहफा मैं तुझे आज मेरा दिल ही देता हूँ, ये हसीन मोका गवाना नहीं चाहता हूँ, अपने दिल की बात तुम्हारे सामने बतलाता हूँ, और तुम्हारे जन्म दिन की शुभ कामनाये देता हूँ. HAPPY BIRTHDAY
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक, आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक, जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज.. वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक!!! HAPPY BIRTHDAY