हॉस्पिटल में नया मरीज आया और डॉक्टर ने नर्स से पूछा, ऑपरेशन करना हैं क्या?
नर्स ने कहा, जी डॉक्टर साहब इनके पैर का.
फिर डॉक्टर ने मरीज से कहा, आप घबराइए नहीं हम आपका ऐसा ऑपरेशन करेंगे की आप अपने पैरों से चलकर अपने घर जायेंगे.
मरीज ने डॉक्टर से घबराते हुए बोला, तो क्या डॉक्टर साहब आप मेरे पास ऑटो या रिक्शे का किराया भी नहीं छोड़ोगे?
एकदम नया जोक...
रेलवे TT:- बाबा कहाँ जाओगे ?
साधु बाबा : -जहाँ राम का जन्म हुआ था .
TT: टिकट दिखाओ ?
साधु बाबा : -नहीं है बच्चा
TT:- तो चलो .........
साधु : -कहाँ ?
TT: -जहाँ कृष्ण का जन्म हुआ था😜(जेल में)
सरकार के अनुसार अब से
अमीरी और गरीबी का पता
सिम कार्ड से ही लगा लिया जाएगा
.
Airtel, idea, vodafone से
नेट चलाने वाले अमीर,
Jio में नेट चलाने वाले गरीबी रेखा
के नीचे
😜😜😂😂
बन्ता : क्या कर रहे हो ???सन्ता : बदला ले रहा हूँ..??बन्ता : किससेसन्ता : वक़्त ने मुझे बर्बाद किया है . . .मैं अब वक़्त बर्बाद कर रहा हूँ..
उस वक्त तो साला मेरा भेजा ही सटक गया..जब कचरे वाली ने कहा लाओ IPL त्योहार की बक्सीस,क्यों कि “ये है इंडिया का त्योहार “IPL Jokes