कल रात दिल्ली में इतना फॉग था,
पप्पू ने छत पर खड़े होकर पांच छोटी गोल्ड भी फूँक दिया.
फिर बोला केजरीवाल को घंटा पता चलेगा!
#Dillikisardi #delhiwinter
👩_लड़की- जानू तुम इतने 😘
स्वीट क्यों हो ?
👨_लड़का- मेरे पैदा होते ही मेरे घरवालों
ने मुझे चाशनी में डुबो दिया था :
जज: तुमने इसके पैसे क्यूँ चुराए?
चोर: मैने पैसे नहीं चुराए
इसने खुद ही दिए थे
जज: इसने पैसे कब दिए?
चोर: जब मैने इसे बंदूक दिखाई!
पहले लोग मौसम का मजा लेते थे..अब मौसम लोगो का मजा लेने लगा है...
बनिए की बेटी बनठन के बाहर जाती है, .
बनिया- लगता है हमारी बेटी .
का किसी लड़के के साथ प्यार का चक्कर चल रहा है, .
बीवी- कैसे पता , .
बनिया- आज कल Pocket Moneyनहीं माँगती है, .
बीवी - हे भगवान, इसका मतलब लड़का बनिया भी नहीं है .