कल रात दिल्ली में इतना फॉग था,
पप्पू ने छत पर खड़े होकर पांच छोटी गोल्ड भी फूँक दिया.
फिर बोला केजरीवाल को घंटा पता चलेगा!
#Dillikisardi #delhiwinter
जो लोग
“बुरा न मानो, होली है”
ये कहकर रंग डाल जाते हैं
दिवाली आने पर आप भी
“बुरा न मानो, दिवाली है”
कहकर उनपर बम डाल देना
इंटरव्यू लेने वाले ने पूछा: तुम्हारा नाम क्या है...???आवेदक: विजय दीनानाथ चौहान...!!!इंटरव्यू लेने वाला: लेकिन फॉर्म में तो तुमने अपना नाम वीरेन्द्र सिंह लिखा है?आवेदक: फिर क्यों स्वाद ले रहे हो...?
मारवाडी को फांसी की सजा सुनाई गयी ..जज ने पूछा- कोई आखिरी ख्वाहिश?मारवाडी – म्हारी जगह थे लटक जाओ!!
सांता – शर्ट के लिए एक अच्छा कपडा दिखाइये…
सेल्स मन – प्लेन में दिखाऊ?
सांता – नहीं हेलिकॉप्टर में दिखा…
साले बंदर की औलाद… यहीं
पे दिखा!!