तू मेरी Heer में तेरा Raanjha तू मेरी Charas में तेरा Gaanjha
आजकल की लड़कियां भी गजब ढा रही हैबासी रोटी खाके लोकेशन
मेरे पास तो कोई ऎसी लडकी भी नही हेजिसे यारो के सामने #छाती ठोक कर कह सकु ये है #तुम्हारी भाभी
ShE :- मैं पापा की परी हूँMe:- मैं भी माई का लाल हूँ….
अभी धुप निकलने के बाद भी जो सोया है,वो तेरी याद में रात भर रोया है….
इतनी शादी में बगैर निमंत्रण के चला गया,मजाल है पकड़ा जाऊघमंड क्यों न करूं …
TaJ HoTeLबता रही है
for more funny shayari click her...https://gujratistatus.com/funny-shayari-in-hindi/
आपकी यादें भी हैं, मेरे बचपन के खिलौनो जैसी ..
तन्हा होते हैं तो इन्हें ले कर बैठ जाते हैं…!
मेरी यादो मे तुम हो, या मुझ मे ही तुम हो,मेरे खयालो मे तुम हो, या मेरा खयाल ही तुम हो,दिल मेरा धडक के पूछे, बार बार एक ही बात,मेरी जान मे तुम हो, या मेरी जान ही तुम हो…!
फेसबुक पे लड़की के नाम से फेक user id चलाने वालो के लिए एक बुरी खबर है ।।।।।।।।।कि अब तुम कभी माँ नहीं बन पाओगे
Admin पर बिजली का तार गिर गया.
Admin तड़प तड़प के मरने ही वाला था
कि
अचानक...........
उसे याद आया बिजली तो 2 दिन से बंद है.
वापस उठकर, हँसते हुए बोला,
साला,,,।।।
याद नहीं आता तो मर ही जाता ।।।।😝😝😝😝😝😝