सरदार जी पूरी ज़िन्दगी सोचते रहे..
सोचते रहे..
और
सोचते सोचते मर गए,
कि अगर मेरी बहिन के 3 भाई हैं,
तो मेरे 2 ही क्यों है? !
पत्नि सो रही थी, उसके पैरो के पास एक नागिन कुण्डली लगा के बैठी थी।
पति धीरे से बोला : डस ले…. डस ले….
नागिन बोली:
कमीने!
चरण स्पर्श करने आई हूँ।
गुरु हैं हमारी।
जिदंगी typing... और emoji के बीच ही उलझ कर रह गयी यार..
नाग बोला नागिन से – मेरा दिल तेरे प्यार मैं अँधा है
नागिन बोली – मेरा ख्याल छोड़ दे beta
मेरा बॉयफ्रेंड annaconda है
😂😂😂😂😂😂
गाँधी जी ने शादी से पहले अपनी पत्नी कस्तूरबा जी को
छोटा सा लेटर लिखा और कस्तूरबा जी बेहोश हो गयीं।
प्रिय कस्तूरबा
I LOVE YO
तुम्हारा,
बापू.
😂😂😂😂